37 views 4 sec 0 Comment

Vijayapura Rescue: 20 घंटे बाद 16 फुट गहरे बोरवेल से निकला 2 साल का सात्विक, सफल हुआ NDRF-SDRF का अभियान

- April 4, 2024

Vijayapura Rescue: 20 घंटे बाद 16 फुट गहरे बोरवेल से निकला 2 साल का सात्विक, सफल हुआ NDRF-SDRF का अभियान

कर्नाटक के विजयापुर जिले से मिली जानकारी यहां के इंडी तालुका के लाचयान गांव में बोरवेल में गिरे 2 साल के बच्चे को करीब 20 घंटे के बचाव अभियान के बाद आज दोपहर में सुरक्षित बचा लिया गया। इस बचाव अभियान के दौरान बच्चे के रोने के आवाज सुनी गई थी। बता दें कि, बोरवेल के अंदर 16 फुट की गहराई में फंसे बच्चे सात्विक सतीश मुजागोंड को सुरक्षित बाहर निकालते ही खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चे को तुरंत एक मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल पर तैनात एम्बुलेंस में ले जाया गया। गौरतलब है कि, स्थिति का विश्लेषण करने के लिए इसके पहले बोरवेल में कैमरा डाला गया था जिसकी फुटेज में बच्चा अपने पैर हिलाते दिख रहा है। वहीं एक पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है ताकि बच्चा सांस ले सके। बीते बुधवार शाम से ही बचाव कार्य पूरी रफ्तार से जारी है। वहीं पुलिस के मुताबिक बच्चा लगभग 16 फुट गहरे बोरवेल में गिरा है। ऐसा समझा जाता है कि वह सिर के बल गिरा है। वहीं बच्चे को निकालने के लिए खुदाई मशीन का इस्तेमाल कर बोरबेल के समानांतर 21 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था।