38 views 3 sec 0 Comment

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम रखने की साजिश रचने वाले 2 संदिग्ध बंगाल से गिरफ्तार

- April 12, 2024
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम रखने की साजिश रचने वाले 2 संदिग्ध बंगाल से गिरफ्तार

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम रखने की साजिश रचने वाले 2 संदिग्ध बंगाल से गिरफ्तार

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे धमाका केस में NIA को बड़ी सफलता मिली है. NIA ने हमले की रचने और उसे अंजाम देने वाले दो लोगों को आज सुबह बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के कांथी से गिरफ्तार किया है. मौजूदा सबूत इस ओर इशारा कर रहे हैं कि शाज़ेब ने कैफे में एक बैकपैक के अंदर विस्फोटक डिवाइस रखी थी. ताहा ने इस हमले की प्लानिंग की थी और हमले के बाद शाजेब को वहां से गायब करने में उसकी भूमिका थी. बता दें कि कैफे ब्लास्ट मामले में ये दूसरी और तीसरी गिरफ़्तारी है. पिछले महीने शाज़ेब और ताहा की मदद करने वाले मुजम्मिल शरीफ को हिरासत में लिया गया था.

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को आईडी ब्लास्ट हुआ था. इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी. इस धमाके में 10 लोग घायल हुए थे. घटना के बाद से कैफे को बंद कर दिया था. 9 मार्च को कैफे को खोल दिया गया. हमले के बाद में जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो इसमें दिखा कि मास्क लगाए हुए एक व्यक्ति कैफे के पास बस से उतरता है और कैफे में दाखिल होता है. आरोपी के पास एक बैग था. उस बैग को वह कैफे में रखकर चला गया. इसके कुछ देर बाद यहां जोरदार धमाका हुआ.