65 views 7 sec 0 Comment

हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासिओ को अपनी DP तिरंगे से बदलने की अपील की

- August 2, 2022

हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासिओ को अपनी DP तिरंगे से बदलने की अपील की

Political Desk | ANN NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘प्रोफाइल’ तस्वीर को बदल लिया है और डीपी पर तिरंगा लगा लिया है | दरअसल आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें संस्करण में देशवासियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उल्लेख किया था और लोगों से दो से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘प्रोफाइल’ तस्वीर के रूप में तिरंगा को लगाने का आह्वान किया था | वहीं आज दो अगस्त को पीएम ने तिरंगा को अपनी ‘प्रोफाइल’ तस्वीर के तौर पर लगाया है |

सीएम योगी ने बदली अपनी DP

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद आज 2 अगस्त से सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो तिरंगे से बदल ली है | अब अगले 2 सप्ताह के लिए सभी की डीपी तिरंगे में ही रहेगी | वहीं, अन्य भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने भी इसका अनुसरण करना शुरू कर दिया है | गौरतलब है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत यूपी में 3 करोड़ घरों पर तिरंगा ध्वज फहराया जाना है | 15 अगस्त के दिन सरकार की इच्छा है कि कोई भी घर ऐसा न बचे जहां तिरंगा ध्वज न फहराया जाए | सरकार के स्तर से लेकर एनजीओ और निजी मदद से राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था की जा रही है |