35 views 5 sec 0 Comment

Delhi Lok Sabha Election 2024: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने भरा पर्चा

- May 6, 2024
Delhi Lok Sabha Election 2024: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने भरा पर्चा

Delhi Lok Sabha Election 2024: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने भरा पर्चा

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रभारी और मंत्री गोपाल राय, आप सांसद व अन्य नेता भी इस मौके पर मौजूद रहें. बता दे उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कन्हैया कुमार का मुकाबला दो बार बीजेपी सांसद रहे मनोज तिवारी से है. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दिल्ली की सभी 7 संसदीय सीटों पर 25 मई को मतदान होगा और दिल्ली में आज नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन से पहले कन्हैया कुमार ने हवन पूजा की जिसकी तस्वीर उन्होंने आपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। बता दे कन्हैया कुमार दिल्ली से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले साल 2019 में कन्हैया कुमार ने बिहार के बेगूसराय संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें वो बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से चुनाव हार गए थे। इस बार उनके सामने भारतीय जनता पार्टी ने मनोज तिवारी खड़े हुए है और भाजपा ने मनोज तिवारी पर तीसरी बार भरोसा जताया है. पार्टी ने दिल्ली के सभी सातों सांसदों में से छह का टिकट काटकर उनकी जगह नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि मनोज तिवारी इकलौते सांसद हैं, जिन पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. ऐसे में कन्हैया कुमार उत्तरी-पूर्वी सीट पर मनोज तिवारी को टक्कर दे पाएंगे, इसका पता को 4 जून को ही चलेगा.