25 views 5 sec 0 Comment

ED की छापेमारी, झारखंड मंत्री आलमगीर के पर्सनल सेक्रेटरी के घर से 30 करोड़ कैश बरामद

- May 6, 2024
ED की छापेमारी, झारखंड मंत्री आलमगीर के पर्सनल सेक्रेटरी के घर से 30 करोड़ कैश बरामद

ED की छापेमारी, झारखंड मंत्री आलमगीर के पर्सनल सेक्रेटरी के घर से 30 करोड़ कैश बरामद

झारखंड की राजधानी, रांची से सोमवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दे कि झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस लीडर आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी, संजीव कुमार लाल के यहां से ED ने छापेमारी के दौरान भारी नगदी बरामद की है। जानकारी के मुताबिक, संजीव कुमार लाल के यहां से लगभग 30 करोड़ रुपए का कैश बरामद किया है और इतना ही नहीं आलमगीर आलम के सचिव समेत ED ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दे यह कार्रवाई निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के केस को लेकर को जा रही है, वीरेंद्र राम पर 100 करोड़ की संपति जमा कराने का आरोप है जिसके चलते फरवरी 2023 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जहां छानबीन के दौरान अधिकारियों को एक पेन ड्राइव मिली थी जिसमें लेनदेन के रिकॉर्ड थे। जिसके बाद पता चला कि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के विभाग में भ्रष्टाचार चल रहा है। वहीं ED ने लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के घर और उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया। अब एक बार फिर ED एक्शन में आ गई है और कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 6 मई सोमवार सुबह लगभग 30 करोड़ के मिलने के बाद ED के अधिकारी दंग रह गए जिसके बाद नोटों की गिनती के लिए मशीनों को मंगवाया गया। वहीं इस बीच बीजेपी नेता दीपक प्रकाश ने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, और जनता दल पर जम कर निशा साधा है और कहा है कि झारखंड को लूटखंड बनाने की बनाने की तैयारी हो रही है।