27 views 4 sec 0 Comment

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर शाम 5 बजे तक 62.31% वोटिंग

- May 13, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर शाम 5 बजे तक 62.31% वोटिंग

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर शाम 5 बजे तक 62.31% वोटिंग

लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए कुल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर 13 मई यानी आज से वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है. इस चरण में आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट और ओडिशा की 28 विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है. जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ़ पठान, अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा समेत कुल 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वही जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज चुनाव हो रहा है उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर का नाम शामिल हैं. साथ ही आपको बता दे पश्चिम बंगाल में कृष्णनगर सीट से तृणमूल कांग्रेस की कद्दावर नेता महुआ मोइत्रा मैदान में हैं, जिनका मुक़ाबला बीजेपी की उम्मीदवार अमृता राय से है. वही मुर्शिदाबाद ज़िले के बहरमपुर से पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी नेता यूसुफ़ पठान मैदान में हैं जिनकी टक्कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी से है, साथ ही पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा का मुक़ाबला बीजेपी उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया से है. बात करें बिहार की तो, बेगूसराय सीट से बीजेपी नेता गिरिराज सिंह मैदान में हैं जिन्हे भारतीय कम्युनिस्ट से अवधेश राय चुनावी मैदान में चुनौती दे रहे है. आखिर में बता दे हैदराबाद सीट को लेकर भी इस बार चर्चा काफी ज़ोरो शोरो पर है क्यूंकि इस सीट से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चार बार से सांसद हैं और इस बार उनका मुक़ाबला बीजेपी की माधवी लता से है, जो लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. वही हैदराबाद में चुनाव के दौरान साउथ के सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर भी वोट करने पहुंचे जहाँ उन्होंने सबसे वोट डालने की अपील की साथ ही उन्होंने यह भी कहाँ की वह किसी भी पोलिटिकल पार्टी के पक्ष में नहीं है.