29 views 6 sec 0 Comment

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का किया आह्वान

- April 28, 2024
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का किया आह्वान

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का किया आह्वान

मुख्यमंत्री ने सब जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चौंपियनशिप में किया प्रतिभाग

रिपोर्ट: ऋषभ भंडारी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय हॉल में रोल बाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 16वीं सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चौंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुये खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।

मुख्यमंत्री ने इस मौक़े पर उत्तराखंड तथा हिमाचल के बीच आयोजित मैच का आनंद लिया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने इससे पहले सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

उल्लेखनीय है कि 25 से 28 अप्रैल, 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चौंपियनशिप में देशभर की 28 टीमें भाग ले रही हैं।

इस अवसर पर नेशनल रोल बाल चौंपियनशिप के प्रेजिडेंट श्री पंकज भारद्वाज, सेकेट्री चिरतानजी नेगी, अमित भाटिया, आशीष नेगी, डॉ. वरुण प्रताप सिंह, श्री प्रियांक शर्मा, श्री प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

दिनाँक 27/28-04-2024 को रात्रि समय 01:55 AM पर थाना देवप्रयाग पुलिस चौकी बछेलीखाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि तोताघाटी के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।

उक्त सूचना पर SI नीरज चौहान के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम व स्थानीय पुलिस मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

घटनास्थल पर एक पिकअप UK07CB-9762, जो सब्जी लेकर ऋषिकेश से देवप्रयाग के लिए चली थी, अनियंत्रित होकर लगभग 30 मीटर खाई में गिरकर एक पेड़ पर अटकी हुई थी। वाहन में सवार हेल्पर शादाब पुत्र मुस्तकीम (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम नारायणपुर, थाना मंडावली, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश स्वयं ही वाहन से निकलकर हाईवे पर आ गया था, जिसके द्वारा बताया गया कि वाहन का चालक विरजन सिंह पुत्र सुक्के सिंह (उम्र लगभग 50 वर्ष) निवासी ग्राम करौली, थाना मंडावली, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश वाहन में ही फंसा हुआ है।

SDRF तथा स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक विरजन सिंह उपरोक्त को खाई से निकालकर 108 सेवा के माध्यम से AIIMS ऋषिकेश उपचार हेतु भिजवाया गया।