29 views 5 sec 0 Comment

Gujarat: एक ही परिवार के 8 लोग Narmada नदी में डूबे, Rescue Operation जारी

- May 15, 2024
Gujarat: एक ही परिवार के 8 लोग Narmada नदी में डूबे, Rescue Operation जारी

Gujarat: एक ही परिवार के 8 लोग Narmada नदी में डूबे, Rescue Operation जारी

गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नर्मदा नदी में 8 लोगों के डूबने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा वडोदरा स्थित पोईचा टूरिस्ट प्लेस पर हुआ है। यहां ये लोग अपनी मन्नत पूरी करने के लिए नर्मदा की परिक्रमा कर रहे थे। डूबने वाले सभी लोग सूरत के सानिया हेमद गांव के रहने वाले हैं। गोताखोरों और एनडीआरफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। वहीं, इसमें 1 शख्स को बचा लिया गया है और 7 की तलाश जारी है। गुजरात की जीवनदायनी मानी जाने वाली नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर डैम से पानी छोड़े जाने की वजह से प्रशासन ने परिक्रमा नहीं करने की सूचना जारी कर रखी है। डैम से पानी छोड़ जाने के कारण नर्मदा नदी पर बना एक अस्थाई पुल भी धुल गया है। ऐसे में यहां परिक्रमा करना काफी जोखिम भरा है, फिर भी श्रद्धालु परिक्रमा करने आते है।