22 views 2 sec 0 Comment

Maharashtra: पुणे में बड़ा हादसा, उजनी बांध में नाव पलटने से 6 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

- May 22, 2024
Maharashtra: पुणे में बड़ा हादसा, उजनी बांध में नाव पलटने से 6 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Maharashtra: पुणे में बड़ा हादसा, उजनी बांध में नाव पलटने से 6 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र में कलशी गांव के पास उजानी बांध में कल शाम एक नाव पलट जाने के बाद 6 लोग लापता हैं। पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर तैनात किया गया है। यह घटना कल शाम को शहर से लगभग 140 किलोमीटर दूर पुणे जिले में घटित हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय पुलिस मौजूद है और राहत बचाव का अभियान शुरू कर दिया, लेकिन शाम को अंधेरा अधिक होने की वजह से कोई सफलता नहीं मिली। आज सुबह फिर से बांध के पानी में डूबे हुए लोगों की खोजबीन शुरू की गई है। खबर लिखने जाने तक किसी भी शख्स का सुरगा नहीं मिला है। यह घटना बीती देर शाम पुणे जिले के उजानी बांध के इंदापुर तहसील के करीब कलाशी गांव में घटी। मिली जानकारी के मुताबिक, सात लोग कुगांव के उजानी बांध से होते हुए कलाशी के जा रहे थे, तभी शाम को अचानक मासूलाधार बारिश के साथ तेज हवा का तूफान आ गया। इससे नाव नदी में पलट गई और सवार सात लोग डूब गए, जो अभी तक सभी लापता हैं। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर राहत बचाव का अभियान शुरू कर दिया।