22 views 5 sec 0 Comment

टंर्बुलेंस के कारण सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग। 1 मौत, 3 घायल।

- May 22, 2024
टंर्बुलेंस के कारण सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग। 1 मौत, 3 घायल।

टंर्बुलेंस के कारण सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग। 1 मौत, 3 घायल।

लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट को उड़ान के दौरान गंभीर टंर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, जिस दौरान एक ब्रिटिश यात्री की मौत हो गई। वहीं, करीब 30 से अधिक पैसेंजर घायल बताए गए है. जिनमें कम से कम 18 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही बता दे विमान में 3 भारतीय भी यात्रा कर रहे थे. जिसके बाद फ्लाइट को बैंकॉक की ओर मोड़ दिया गया और इमरजेंसी लैंडिंग की गयी. लंदन से सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में टर्बुलेंस के बाद हिला देने वाली वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं. एयरलाइंस कंपनी ने एक बयान में बताया कि विमान उड़ान के दस घंटे बाद 37000 फीट की ऊंचाई पर था, जब एक खतरनाक टर्बुलेंस हुआ और विमान को तीन मिनट में 6000 फीट से नीचे उतरा गया. इरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान के अंदर के एक वीडियो में टूटे हुए डिब्बे, फर्श पर खाने-पीने की वस्तुएं और छत से लटके ऑक्सीजन मास्क और पंखे भी देखें जा सकते है. बता दे गंभीर टर्बुलेंस से प्रभावित SQ321 विमान सर्विस के लिए सिंगापुर एयरलाइंस 16 साल पुराने 777 मॉडल का इस्तेमाल कर रही थी.

वही आपको बता दे टर्बुलेंस एयर फ्लो और प्रेशर में अचानक से आया बदलाव होता है। इसे हवा के उस फ्लो में बाधा के रूप में समझ सकते हैं, जो विमान के उड़ने में मददगार होता है। इससे विमान को धक्का लगता है। ऐसे में विमान अनियमित वर्टिकल मोशन में चलता जाता है। इसके चलते विमान तेजी से ऊपर-नीचे होने लगता है। इस तरह विमान अपने रेगुलर रूट से हट जाता है। टर्बुलेंस की वजह से मामूली झटके से लेकर लंबे समय तक झटके लगते हैं। जिससे गंभीर हादसे की होने की भी आशंका पैदा हो सकती है।