24 views 2 sec 0 Comment

Roorkee: 50 फ़ीट की ऊंचाई से स्टंट, पुलिस की अपील युवा अपने भविष्य से ना करे खिलवाड़

- May 27, 2024
Roorkee: 50 फ़ीट की ऊंचाई से स्टंट, पुलिस की अपील युवा अपने भविष्य से ना करे खिलवाड़

Roorkee: 50 फ़ीट की ऊंचाई से स्टंट, पुलिस की अपील युवा अपने भविष्य से ना करे खिलवाड़

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के महज कुछ ही दूरी पर युवा और नाबालिक बच्चे गंगनहर मे मौत की छलांग लगा रहे है और यह सब दिनदहाड़े देखने को मिल रहा है वही एक ओर रोंगटे खडे कर देने वाला युवक का गंगनहर मे स्टंट सोशल मिडिया पर बड़ी सुर्खिया बटोर रहा है रुड़की मे गंगनहर के ऊपर बने गंगा ब्रिज पर युवक लगभग 50 फ़ीट की ऊंचाई पर चढ़त जाता है और मौके पर मौजूद राहगीर भी यह सब तमाशा समझकर उस करतब को बड़े ध्यान से देख रहे होते है और वही युवक देखते ही देखते पुल से लम्बी छलांग लगा देता है जिसका वीडियो राहगीरो द्वारा बनाया गया जो अब स्थानीय पुलिस प्रशाषण पर बडे सवाल खडे करता है कि आखिर रुड़की कोतवाली महज कुछ ही दूरी पर मौजूद है और वही पुल के सामने नगर निगम भवन भी है जिसमे प्रशाशनिक अधिकारियो का आना जाना लगा रहता है पर बावजूद इसके क्या इन स्टंट बाजो पर उनकी नजर नहीं पड़ती या उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है हर वर्ष गर्मियों के सिजन मे गंगनहर मे आस पास के गाँव देहात क्षेत्रो से काफी संख्या मे बच्चे नौ जवान यंहा गर्मियों से राहत पाने के लिए मौत की छलांग लगाते है जिनमे हर वर्ष कई लोगो की डूबने से मौत भी हो जाती है जिससे लगातार हँसते खेलते परिवार मे मातम छा जाता है। वही इस पूरे मामले पर रुड़की सीओ नरेंद्र पंत का कहना है कि वीडियो प्रकरण उनके संज्ञान मे आया जिसको लेकर घाट पर पुलिस बल को भेज कर तमाम तैरको को भगाया गया है और समय समय पर पुलिस की ओर से इन लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाती है वही नरेंद्र पंत ने कहा कि गंगनहर किनारे घाटो पर उनके द्वारा जागरूकता के लिए फ्लेक्सी बोर्ड लगाने का कार्य किया जाएगा और उन्होंने गंगनहर मे छलांग लगाने वाले युवकों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के स्टंट आपकी जान भी ले सकते है युवा अपने भविष्य से खिलवाड़ ना करे।