27 views 4 sec 0 Comment

Cyclone Remal: बंगाल में 135kmph की रफ्तार से तूफान रेमल का लैंडफॉल:पेड़-खंभे उखड़े, एक की मौत

- May 27, 2024
Cyclone Remal: बंगाल में 135kmph की रफ्तार से तूफान रेमल का लैंडफॉल:पेड़-खंभे उखड़े, एक की मौत

Cyclone Remal: बंगाल में 135kmph की रफ्तार से तूफान रेमल का लैंडफॉल:पेड़-खंभे उखड़े, एक की मौत

खतरनाक चक्रवाती तूफान रेमल कल रात 8.30 बजे पश्चिम बंगाल के कैनिंग और बांग्लादेश के मोंगला में 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लैंडफॉल हुआ। इस दौरान तटीय इलाकों उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, दीघा, काकद्वीप, जयनगर, कोलकाता, हुगली और हावड़ा में 60KMPH की रफ्तार से हवाएं चली और बारिश हुईं। राजधानी कोलकाता में 100 से ज्यादा पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। सड़कों पर पानी भर गया। कोलकाता में घर की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर 21 घंटे बाद फ्लाइट सर्विस दोबारा शुरू हो गई है। तूफान से पहले कल इसे बंद किया गया था। 394 फ्लाइट्स कैंसिल हुई थीं।