29 views 2 sec 0 Comment

पाईप से गाड़ी धोने से कटेगा चालान, दिल्ली जल बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

- May 29, 2024
पाईप से गाड़ी धोने से कटेगा चालान, दिल्ली जल बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

पाईप से गाड़ी धोने से कटेगा चालान, दिल्ली जल बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं तो बेशक ही यह खबर आपके लिए है। दरअसल आज दिल्ली जल बोर्ड ने जल संकट से निपटने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है बोर्ड अब पाइप या टैंक के पानी से कार धोने वालों से 2000 रुपये का चालान वसूलेगी। पानी का दुरुपयोग करने वालों पर नज़र रखने के लिए बोर्ड ने 200 लोगों की टीमें तैनात की हैं।ख़बर है कि दिल्ली में जल संकट से निपटने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि अब कोई भी व्यक्ति पानी का दुरुपयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो उससे 2000 हज़ार रुपये का चालान वसूला जाएगा
बता दें दिल्ली में अभी तक दिन में दो बार पानी की आपूर्ति की जाती थी, जो अब एक बार ही की जाएगी। साथ ही आपको बता देते है कि कौनसी चीज़े है जिसपर आपका चालान कट सकता है
पाइप के जरिये गाड़ी धोने से
पानी के टैंक के ओवरफ्लो होने से और
घरेलू पानी के कनेक्शंस के जरिये कॉमर्शियल प्रयोग करने से या फिर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर पानी का इस्तेमाल करने से आपसे चालान वसूला जायेगा
दिल्ली सरकार के मुताबिक हरियाणा से पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से यह फैसला लिया गया है