23 views 3 sec 0 Comment

एयर इंडिया की फ्लाइट 18 घंटे लेट, यात्री गर्मी से हुए बेहोश

- May 31, 2024
एयर इंडिया की फ्लाइट 18 घंटे लेट, यात्री गर्मी से हुए बेहोश

एयर इंडिया की फ्लाइट 18 घंटे लेट, यात्री गर्मी से हुए बेहोश

दिल्‍ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी. बता दे एयर इंडिया की फ्लाइट AI 183, 30 मई को 3.20 बजे रवाना होनी थी, लेकिन इस फ्लाइट ने 31 मई सुबह 11 बजे उड़ान भरी. जिस कारण फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्‍कतें झेलनी पड़ीं और कई घंटों तक उन्‍हें बिना एयर कंडीशनर के रहना पड़ा. वहीं तपती गर्मी के कारण कई यात्रियों की तबियत भी खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक यात्रियों को पहले फ्लाइट में बोर्ड कराया गया. लेकिन फ्लाइट में एसी काम नहीं कर रहा था. लिहाजा कई घंटों तक उन्‍हें फ्लाइट में बिना AC के रखा गया. जिसके बाद यात्रियों को तकनीकी खराबी का हवाला देकर फ्लाइट से उतार दिया गया.और इस पूरी प्रक्रिया में करीब 8 घंटे तक यात्रियों को बिना एयर कंडीशनर के भीषण गर्मी में समय बिताना पड़ा. जिस कारण गर्मी के चलते कुछ यात्री बेहोश भी हो गए. श्वेता पुंज नाम की एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,” सैन फ्रैंसिस्को जाने वाली एआई 183 आठ घंटे से अधिक देरी से पहुंची और दिल्ली हवाई अड्डे पर लोगों को विमान में चढ़ने और बिना एयर कंडीशनिंग के बैठने के लिए मजबूर किया गया. जिसके बाद कुछ यात्री बेहोश हो गए, यात्रियों के बेहोश हो जाने के बाद उन्हें विमान से बाहर निकाला गया. एक अन्य यात्री अभिषेक शर्मा ने भी एयर इंडिया से इस पर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है. जिसके बाद एयर इंडिया ने एक्स हैंडल से श्वेता पुंज को रिप्लाई देते हुए कहा है, यात्रा में आए व्यवधानों को लेकर हमें खेद है. कृपया निश्चिंत रहें. हमारी टीम फ्लाइट उड़ान की देरी को दूर करने के लिए लगातार काम कर रही है. यात्रियों को जरूरी मदद करने के लिए हम अपनी टीम को भी सूचित कर रहे हैं. वहीं जो लोग बेहोश होने के वजह से यात्रा नहीं कर पाए है उन्हें रिफंड दिया जायेगा या फ्लाइट कि उन्हें शेड्यूलिंग मिलेगी।