22 views 6 sec 0 Comment

नॉर्थ-ईस्‍ट की पहली AI टीचर Iris, सभी सवालों का देती है जवाब

- May 31, 2024
नॉर्थ-ईस्‍ट की पहली AI टीचर Iris, सभी सवालों का देती है जवाब

नॉर्थ-ईस्‍ट की पहली AI टीचर Iris, सभी सवालों का देती है जवाब

नार्थ ईस्ट के गुआहाटी में एक AI टीचर को लांच किया गया है , एआई टीचर का नाम आइरिस है और शिक्षा के क्षेत्र में इसे एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है. बता दे मेकरलैब्स एडुटेक कंपनी के सहयोग से इस एआई टीचर को बनाया गया है और आइरिस पूरे देश और सभी राज्यों में पहला ह्यूमनॉइड रोबोट टीचर है. साथ ही आपको बता दे ये इनोवेशन रॉयल ग्लोबल स्कूल से आया है, जिसे स्कूलों में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.मेकरलैब्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में इस एआई टीचर की क्षमताओं को देखा जा सकता है. जो की 3 भाषाओं में बात करने के साथ-साथ, अलग अलग विषयों के मुश्किल सवालों का जवाब भी दे सकती है, जो की वॉइस कंट्रोल अससेमेंट का सपोर्ट है और यह बच्चों से हाथ भी मिला सकती है. बता दे इस AI टीचर को चलने के लिए इसमें पहिए भी लगे हुए हैं. ये भारत सरकार की एक योजना एटीएल (अटल टिंकरिंग लैब) का हिस्सा है, जिसका मकसद स्कूलों में बच्चों की एक्टिविटी बढ़ाना है.