32 views 9 sec 0 Comment

Corona India Update: Italy-Amritsar fligh में Covid positive मिले 13 मरीज फरार,कड़ी कार्रवाई के मूड में प्रशासन

- January 7, 2022

 

Corona India Update: इटली के मिलान शहर से अमृतसर पहुंचे एक चार्टर्ड प्लेन में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 125 यात्रियों में से 13 फरार हो गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि फरार हुए लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन पर डिजास्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होगा। बता दें कि अमृतसर एयरपोर्ट पर गुरुवार को पहुंची इस फ्लाइट में कुल 179 यात्री सवार थे जिनमें से 125 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Corona India Update: 13 यात्री एयरपोर्ट और हॉस्पिटल से फरार हो गए हैं

अमृतसर के डीसी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रोम से आए यात्रियों में से पॉजिटिव पाए गए 13 यात्री एयरपोर्ट और हॉस्पिटल से फरार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी 13 मरीजों पर कार्रवाई की जाएगी और उनके खिलाफ एपिडेमिक एवं डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। डीसी ने कहा कि फरार सभी 13 मरीजों के रिकॉर्ड हेल्थ डिपार्टमेंट के पास हैं। अधिकारी ने कहा कि इन सभी के पासपोर्ट रद्द करने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी।

PM Modi’s Security Breach: BJP कार्यकर्ताओं ने पंजाब के डिप्टी सीएम को घेरा, लगवाया ‘मोदी जिंदाबाद’ का नारा