26 views 4 sec 0 Comment

झारखण्ड के कांग्रेसी विधायकों के घर से हुई भारी नकदी बरामद

- August 2, 2022

झारखण्ड के कांग्रेसी विधायकों के घर से हुई भारी नकदी बरामद

Breaking Desk | ANN NEWS

झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों के पास से बरामद भारी नकदी का संबंध असम से नहीं कोलकाता से था। सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कांग्रेस इन विधायकों को पहले ही निलंबित कर चुकी है। मामले की जांच कर रहे पश्चिम बंगाल के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि तीनों विधायक कुछ लोगों के इशारे पर एक बड़ी साजिश के तहत काम कर रहे थे। मामले में बरामद धन का संबंध पहले असम से होने की बात कही गई थी। सीआईडी के अधिकारी ने उस कथित बड़ी साजिश के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने केवल यह जानकारी दी कि बरामद धन ‘किसी बड़ी साजिश के हिस्से का अंश मात्र है।’

बरामद हुए 49 लाख रुपये

अधिकारी ने कहा, ‘बरामद धन का संबंध कोलकाता से है। विधायक कुछ लोगों के इशारों पर काम कर रहे थे, जिनकी इसको लेकर कोई बड़ी योजना है।’ गौरतलब है कि बंगाल पुलिस ने शनिवार को एक वाहन से 49 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। इस वाहन में कांग्रेस के तीन विधायक- इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी सफर कर रहे थे। इसके बाद विधायकों को गिरफ्तार कर एक अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जिसने उन्हें सीआईडी की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया था। इस पूरे प्रकरण के बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया था।