25 views 3 sec 0 Comment

Corona In India: देश में कोरोना का केहर , संक्रमितों की संख्या में आया उछाल

- August 2, 2022

Corona In India: देश में कोरोना का केहर , संक्रमितों की संख्या में आया उछाल

Breaking Desk | ANN NEWS

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,738 नए केस मिले हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 32 हजार 566 है। बीते दिन 14,344 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके एक दिन पहले शनिवार को 14,352 मिले थे और 23 लोगों की मौत हुई थी।बीते दिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा यानी 1849 केस मिले थे। वहीं पिछले 24 घंटे में ये आंकड़ा घटकर 830 हो गया। हिमाचल में सोमवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही चार राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और मेघालय में पॉजिटिविटी रेट 16% के पार पहुंच गया।

आज यानी 02 अगस्त 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 13,734 नए मामले सामने आए। इससे पहले 02 अगस्त को 16,464 नए मामले सामने आए थे, जबकि 31 जुलाई को 19,673 नए मामले मिले थे, जबकि 01 जुलाई को 17,070 नए मामले सामने आए थे।

देश की स्थिति

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.32 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.5 फीसदी पर पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की जान गई है, जबकि पहले हुई 7 लोगों की मौत की जानकारी राज्य सरकारों द्वारा दी गई है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17,897 बताई गई है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 3.34 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 87.6 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,11,102 जांच की गई।