28 views 3 sec 0 Comment

ड्राइवर को अचानक पड़ा दौरा, तो महिला ने स्टेयरिंग थामकर बचाई जान,देखे Video

- January 17, 2022

ड्राइवर को अचानक पड़ा दौरा, तो महिला ने स्टेयरिंग थामकर बचाई जान,देखे Video

महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. इस बात को साकार करने वाला एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है, जहां महिलाओं और बच्चों को ले जा रही एक मिनी बस के ड्राइवर को अचानक दौरा पड़ गया, जिससे वो नीचे गिर पड़ा. इसके बाद बस में सवार 42 साल की योगिता साटव ने बिना देरी किए बस की स्टेयरिंग थाम ली. योगिता ने 10 किलोमीटर तक बस को ड्राइव किया और ड्राइवर को हॉस्पिटल पहुंचाकर उसकी जान बचाई.

जानकारी के अनुसार ये घटना सात जनवरी की है

जानकारी के अनुसार ये घटना सात जनवरी की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि योगिता अन्य महिलाओं और बच्चों के साथ शिरूर में एक कृषि पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने के बाद बस से लौट रही थीं. इस दौरान ड्राइवर को दौरा पड़ने लगा और उसे सुनसान जगह पर गाड़ी रोकनी पड़ी.