76 views 3 sec 0 Comment

इस गांव के लोगो ने किया चुनाव बहिष्कार,गाँव की एंट्री पर “काम नहीं तो वोट नहीं” के लगाए बेनर,जाने वजह

- January 27, 2022

इस गांव के लोगो ने किया चुनाव बहिष्कार,गाँव की एंट्री पर “काम नहीं तो वोट नहीं” के लगाए बेनर,जाने वजह

रिपोर्ट-सलमान मलिक

रुड़की की भगवानपुर तहसील क्षेत्र के ज्वालापुर विधानसभा के गाँव गांजा माजरा के लोगो ने 2022 चुनाव के दौरान 14 फरवरी को होने वाले मतदान का बहिष्कार करने का एलान किया है इस गाँव के बाहर प्रवेश द्वार से लेकर गाँव के अंदर तक ग्रामीणों ने बैनर लगा दिए है कि कोई भी राजनेता इस गाँव मे प्रवेश ना करें इसी बात को लेकर मीडिया की टीम यह सच जानने के लिए गाँव मे पहुँची कि आखिर ग्रामीण इतने नाराज़ क्यो है जो ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली हम इसी मामले की पड़ताल के लिए ग्राउण्ड ज़ीरो पर पहुंचे तो लोगो ने बताया कि उनकी गाँव की मूलभूत समस्याओं को जानने कोई नेता उनके गाँव मे नही पहुँचा।

अंतिम संस्कार भी खुले में ही रखकर किया जाती है

पिछली विधानसभा में जो विधायक रहे उन्होंने इस गाँव की जनसमस्याओं को जानने का प्रयास नही किया विधायक हो या एम पी सभी सिर्फ वोट माँगने आये और झूठे वादे कर के चले गए पर जब से उत्तराखंड बना उनकी समस्याओं का कोई राजनेता या प्रशासनिक अधिकारी हल नही कर सका आलम यह है कि जब किसी ग्रामीण का देहांत हो जाता है तो उसका अंतिम संस्कार भी खुले में ही रखकर किया जाती है सड़क का हाल यह है कि उससे 2 किलोमीटर के रास्ते को पार करने में घण्टो लग जाते है इसी मुद्दे पर मीडिया की टीम ने गाँव मे जाकर ग्राउण्ड ज़ीरो से गाँव का जायज़ा लेकर ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर राजनीतिक नेताओ और प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास किया हैं बहरहाल अब देखना यह होगा कि हमारी इस खबर के प्रसारण के बाद हुक्मरानों को कोई शर्म आती हैं या नहीं?