26 views 3 sec 0 Comment

दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही, लोकनायक अस्पताल के गायनी गेट के पास गड्ढे खुदे छोड़े

- April 9, 2022

दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही, लोकनायक अस्पताल के गायनी गेट के पास गड्ढे खुदे छोड़े

दिल्ली के लोकनायक अस्पताल के गायनी गेट के पास गढे खुदे हुए है औऱ पानी की पाइप की मरम्मत के गढो को खोदा गया था जो कि 10 12 दिन से बंद नहीं किया गया।। जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजो, परिवारजनों औऱ मरीजों के तिमानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है… दरअसल लोकनायक अस्पपताल के पास गढे खुदे होने की वजह से उन नालियों मे मक्खी मच्छर आ जाते है जिसकी वजह से बहुत सारी बिमारिया हो जाती है जैसे डेंगू मलेरिया, चिकनमुनिया जैसे बहुत सी बिमारियां हो जाती है जिसके कारण लोग इन बिमारियों से ग्रसित हो जाते है और अस्पतालों की ये दूरदर्शा होने के बावजूद दिल्ली सरकार के आलाधिकारी इस पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

गढे खोद कर पानी की पाइप डाली है जिसको उन्हे तुरन्त बंद करना था

इन हालातों को देखते हुए जनता फाउडेशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि गढे खोद कर पानी की पाइप डाली है जिसको उन्हे तुरन्त बंद करना था…जो की नहीं हुआ… अध्यक्ष का कहना है कि ये गढे 10 12 दिन से खुले हुए है लेकिन इसके बावजूद दिल्ली सरकार के आलाधिकारी कोई सुनवाई नही कर रहे है.. और ना हू इन गढों को बंद करा रहे है औऱ साथ ही उनका कहना है कि कोरोना औऱ ओमिक्रोन बिमारियों के चलते भी ये हालात हो रहे है… कि गढे में गंदे नाली का पानी जमा हो रहा है जिसे अनेको बिमारियां हो रही है..

https://youtu.be/ECiqU4i7XTQ