35 views 5 sec 0 Comment

Bareilly: यूपी में अब फोन पर घर बैठे होगा जानवरों का इलाज, एक घंटे में किसानों के घर पहुंचेगी मोबाइल वैन

- May 3, 2022

Bareilly: यूपी में अब फोन पर घर बैठे होगा जानवरों का इलाज, एक घंटे में किसानों के घर पहुंचेगी मोबाइल वैन

रिपोर्ट: सोनू अंसारी

बरेली यूपी सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को बरेली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को तुरंत निस्तारण किया जाए इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर काहे की अखिलेश यादव सरकार बना रहे थे किसानों को फ्री बिजली देने की बात कह रहे हैं अब किसानों से ही बिजली का बिल जमा करवाने की बात कहते हैं इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अब बीमार गाय को जल्द ही उपचार मिलेगा इसके लिए सरकार खास गंभीर है

बरेली पहुंचने पर  पशुधन मंत्री धर्मपाल से ने अधिकारियों के साथ विकास भवन में समीक्षा बैठक की और सरकार की योजनाओं को सख्ती से जनता को लाभ मिल सके इसके लिए बेहतर प्रबंध करने को भी कहा । इस मौके पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार गाय के स्वास्थ्य के लिए बेहद सजग है। इसके मद्देनजर सरकार वेटनरी मोबाइल यूनिट को तैनात करने जा रही है इस योजना को हर शहर में तैनात दी जाएगी इस योजना में किसान 1862 नंबर पर कॉल करेगा तो यह यूनिट एक घंटे में मौके पर पहुंचेगी और गाय का इलाज करेगी , इस यूनिट में एक डॉक्टर, 2 सहायक, एक ड्राइवर होगा, वही यह भी व्यवस्था की जाएगी कि जिले का भूसा जिले के जानवरों को मिल सके।

अब डायल 1862 नंबर की योजना चलेगी जो बीमार गाय को जल्द ही उपचार दे सके

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सही उत्तर प्रदेश में 112 चल रही उसी की तर्ज पर अब डायल 1862 नंबर की योजना चलेगी जो बीमार गाय को जल्द ही उपचार दे सके और उनकी जान बचाई जा सके इसको लेकर इस योजना को जल्द ही हर जिले में लागू किया जाएगा फिलहाल इस को लेकर सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं इतना ही नहीं गाय का गोबर कभी खरीदने का काम किया जाएगा जिसको लेकर उन्होंने गोबर को लेकर रेट निर्धारित किए उन्होंने कहा कि इस गोबर से सी एन जी गैस बनाने का काम करेंगे दूध बंद करो को लेकर भी उन्होंने कहा कि शिकंजा कसा जाएगा इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए बड़े पैमाने पर इस तरीके के गोरखधंधा पनप रहा है

हर जिले में कितनी गौशाला है

हर जिले में कितनी गौशाला है इसको लेकर भी सभी अधिकारियों से आंकड़े मांगे गए हैं गाय के रहन सहन कैसा हो इतना ही नहीं उनके चारे और पानी की व्यवस्था किस तरीके की है इसको लेकर भी जोर दिया जा रहा है मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आज देश में घुसे का संकट गहराया जा रहा है तो कुछ लोग भूसे की कालाबाजारी कर रहे हैं और बरेली ही नहीं आसपास के जिले से दूसरे जिले में भूसे की बड़ी खेप ले जाए जा रही है उसको रोकने के लिए भी वह अथक प्रयास करेंगे अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं