37 views 3 sec 0 Comment

इंटरनेशनल ब्लड डोनर डे: इंडियन मेडिकल एससोशशन के ईस्ट दिल्ली ब्रांच में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

- June 14, 2022

इंटरनेशनल ब्लड डोनर डे: इंडियन मेडिकल एससोशशन के ईस्ट दिल्ली ब्रांच में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

रिपोर्ट: रवि डालमिया

इंटरनेशनल ब्लड डोनर डे के मौके पर इंडियन मेडिकल एससोशशन के ईस्ट दिल्ली ब्रांच में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया , दिल्ली पुलिस के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में दर्जनों की संख्या में आए लोगों ने रक्तदान दिया। इस मौके पर 120 वी बार रक्त दान करने वाले अवधेष चौबे नाम के शख्स को सम्मानित भी किया गया।

इंटरनेशनल ब्लड डोनर डे के उपलक्ष पर केम्प का आयोजन

इंडियन मेडिकल एससोशशन से जुड़े डॉक्टरों ने बताया कि इंटरनेशनल ब्लड डोनर डे के उपलक्ष पर ईस्ट दिल्ली ब्रांच में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, इस कैम्प का मकसद लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था , इस कैम्प में हर तबके के लोगों ने हिस्सा लिया , खासकर घरेलू महिलाओं ने भी रक्तदान किया। डॉक्टर ने बताया कि ब्लड डोनेट करने से शरीर पर कोई नुकसान होता है . 1 यूनिट ब्लड से दो मरीजों का जान बचाया जा सकता है डॉक्टरों ने अपील करते हुए कहा कि सभी को ब्लड डोनेट करना चाहिए ताकि किसी की ब्लड की कमी से जान नहीं जाए .