30 views 4 sec 0 Comment

दिल्ली पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, दो बाइक सवार को धक्का मारकर गिराया,CCTV में कैद हुई घटना

- June 16, 2022

दिल्ली पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, दो बाइक सवार को धक्का मारकर गिराया,CCTV में कैद हुई घटना

रिपोर्ट: सुरेंद्र सिंह

राजधानी दिल्ली में पुलिस की बर्बरता सामने आई है जनता जिनसे सुरक्षा की उम्मीद रखती वही रक्षक अगर अपराधियों जैसी घटना को अंजाम देता है जनता का पतेषां होना लाजमी है ताजा घटना मधुविहार इलाके की है जहाँ का एक cctv वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस की बर्बरता कैद हो गई है cctv में साफ दिखाई दे रहा है कि चेकिंग कर रहे दो पुलिसकर्मी किस तरह दो बाइक सवार को धक्का मारकर गिराते है इतना ही नही बाइक सवार को गिराने के बाद भी उनका दिल नही भरा ओर सड़क पर पड़े बाइक सवार युवकों पर हमला बोल दिया।

उमंग को धक्का मारकर गिरा दिया

पीड़ित परिवार के मुताबिक बाइक पर उमंग अपने दोस्त के साथ मंगलवार देर रात मधु विहार से गुजर रहा था जैसे ही वेस्ट विनोद नगर टी पॉइंट पर पहुचा जहाँ पुलिस चेकिंग कर रही थी जहाँ पर कॉन्स्टेबल श्याम सुंदर व नितिन तैनात थे जिन्होंने उमंग को धक्का मारकर गिरा दिया और पीटने लगे पूरा मामला देख पास से गुजर रहे योगेश वर्मा ने देखा जो अस्पताल से वापस लौट रहा था जब उसने इन पुलिस कर्मी को कहा कि तुमने गलत किया है।

पुलिस वाले भड़क उठे और उसकी भी पिटाई की

ये सुनत ही पुलिस वाले भड़क उठे और उसकी भी पिटाई की रात भर थाने में टॉर्चर करने के बाद सुबह परिवार को सूचना दी कि आप के भाई ने पुलिस पर हमला किया है जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है पीड़ित परिवार का आरोप है पुलिस ने योगेश को छोड़ने के लिए एक लाख रुपए की डिमांड भी की परिवार का कहना है कि जिस पुलिस पर जनता की सुरक्षा का जिम्मा है अगर वही पुलिस इस तरह की हरकत करती है शर्म है ऐसी दिल्ली पुलिस पर परिवार अब इंसाफ की मांग कर रहा है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाही होनी चाहिए।