23 views 2 sec 0 Comment

फिल्म काली के पोस्टर पर हो रहे विवाद के चलते ट्विटर ने हटाया प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई का पोस्ट

- July 6, 2022

फिल्म काली के पोस्टर पर हो रहे विवाद के चलते ट्विटर ने हटाया प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई का पोस्ट

Entertainment Desk | ANN NEWS

फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते और एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा लिए हुए दिखाया गया है| जिसके चलते यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ लगातार चर्चा में बनी हुई है | पोस्टर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है | यहाँ तक की लोग फिल्म की फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई को सज़ा देने की भी मांग कर रहे हैं |

विवाद के चलते ट्विटर ने उठाया ये कदम

इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई के उस पोस्ट पर रोक लगा दी है| जिसमें उन्होंने काली का पोस्टर शेयर किया था|डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद जारी है| इसमें मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था|इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है।

लीना पर कार्रवाई की उठ रही मांग

हिंदू संगठन लगातार इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं| हिंदुओं ने लीना पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है|