31 views 2 sec 0 Comment

Free Ratio Update: केंद्र सरकार बंद करने जा रही है मुफ्त अनाज योजना

- July 7, 2022

Free Ratio Update: केंद्र सरकार बंद करने जा रही है मुफ्त अनाज योजना

नगर संवाददाता

अगर आप भी सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं |तो जान लीजिए कि अब इस योजना को बंद किया जा सकता है| विभाग का कहना है कि इस योजना को आगे बढ़ाना सरकारी खजाने के लिए ठीक नहीं है|दरअसल, कोरोना काल में देश में गरीब परिवारों के आय का साधन खत्म हो गया था| ऐसी स्थिति में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत मुफ्त अनाज की सुविधा शुरू की थी| जो सितंबर के बाद बंद हो सकती है|

विभाग ने क्या कहा?

यह योजना देश पर वित्तीय बोझ बहुत ज्यादा बढ़ा रही है| यह देश की वित्तीय सेहत के लिए भी ठीक नहीं है| पिछले महीने पेट्रोल-डीजल पर ड्यूटी कम करने से करीब 1 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ राजस्व पर पड़ा है अगर आगे राहत दी गई तो वित्तीय बोझ और बढ़ेगा| अब महामारी का प्रभाव कम हो गया है तो मुफ्त राशन की योजना को बंद किया जा सकता है|

सरकार पर बढ़ रहा है बोझ

सरकार ने फूड सब्सिडी पर बहुत ज्यादा खर्च किया है| इसके तहत फिलहाल देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है| इस योजना से भले ही लोगों को राहत मिली है लेकिन सरकार के ऊपर बोझ बहुत ज्यादा बढ़ गया है| ऐसे में व्यय विभाग का कहना है कि अगर इस योजना को और 6 महीने और बढ़ाया गया तो फूड सब्सिडी का बिल 80,000 करोड़ रुपये और बढ़कर करीब 3.7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा|यानी सरकार के ऊपर पहले ही बहुत ज्यादा बोझ है| ऐसे में फ्री अनाज को और एक्सटेंड करना घटक साबित हो सकता है|