26 views 3 sec 0 Comment

26 साल पुराने मामले में कांग्रेस नेता Raj Babbar को 2 साल की सजा

- July 8, 2022

26 साल पुराने मामले में कांग्रेस नेता Raj Babbar को 2 साल की सजा

Political Desk | Ann News

लखनऊ की एक अदालत ने 1996 से जुड़े एक मामले में पूर्व सांसद राज बब्बर को 2 साल जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने एक्टर से नेता बने राज बब्बर पर 8,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है

कांग्रेस नेता को सरकारी कामकाज में दखल देने और हमले का दोषी पाया गया है. राज बब्बर को 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक सरकारी अधिकारी के साथ बदतमीजी करने का दोषी पाया गया है.

यह घटना 2 मई 1996 की है. इस मामले में श्रीकृष्ण सिंह राणा ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. श्रीकृष्ण सिंह उस समय मतदान अधिकारी थे. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि राज बब्बर अपने समर्थकों के साथ जबरन पोलिंग बूथ में घुस आए थे. उन्होंने न सिर्फ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाया, बल्कि उस वक्त ड्यूटी पर जो कर्मचारी मौजूद थे उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया था.

उस वक्त राज बब्बर समाजवादी पार्टी में थे और लखनऊ से चुनाव लड़ रहे थे.