21 views 5 sec 0 Comment

Stock Market: जानें कैसा रहा आज बाजार का हाल, सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान में क्लोज

- July 11, 2022

Stock Market: जानें कैसा रहा आज बाजार का हाल, सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान में क्लोज

Business Desk | Ann News

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स आज 86.61 अंक यानी 0.16 फीसदी फिसलकर 54,395.23 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 4.60 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 16,216.00 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

भारती एयरटेल के स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट:

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 15 स्टॉक में बिकवाली रही है. इसके अलावा आज 15 कंपनियों के शेयर्स में खरीदारी रही है. आज टाटा स्टील टॉप गेनर रहा है. टाटा स्टील के शेयर्स 3 फीसदी चढ़े हैं. इसके अलावा भारती एयरटेल के स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट रही है. भारती एयरटेल के शेयर्स 5 फीसदी लुढ़क कर 659 के लेवल पर क्लोज हुए हैं.

इसके अलावा तेजी वाले शेयर्स में टाटा स्टील के अलावा एमएंडएम, डॉ रेड्डी, ICICI Bank, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी, HDFC Bank, टाइटन, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया और मारुति के शेयर्स भी तेजी के साथ क्लोज हुए हैं.

इसके अलावा गिरावट वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, एलटी, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, सन फार्मा, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनीलीवर, अल्ट्रा केमिकल के शेयर्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं.