40 views 5 sec 0 Comment

आठवीं पास ‘डिजिटल नटवरलाल’ ने Youtube से सीखा नकली नोट बनाना, ऐसे पकड़ा गया

- July 14, 2022

आठवीं पास ‘डिजिटल नटवरलाल’ ने Youtube से सीखा नकली नोट बनाना, ऐसे पकड़ा गया

Crime Desk | Ann Desk

आज के समय में ऐसा कुछ नहीं है , जो इंटनेट पर नहीं मिलता. छोटी से लेकर बड़ी सभी चीज़े हम गूगल , यूट्यूब जैसे अप्प्स से सिख सकते है और इन्ही अप्प्स का गलत फायदा उठाते है नटवरलाल जैसे लोग. जी हाँ नटवार गाजियाबाद का रहने वाला व्यक्ति है जिसने Youtube से नकली नोट बनाने सिख कर किया इतना बड़ा फ्रॉड. वह लोगों से कम पैसों में असली नोट लेकर नकली नोट की सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 94 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं.आरोपी एक लाख रुपये के नकली नोट 35 हजार रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था. तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी आठवीं क्लास तक पढ़ा है.

ऐसे बनता था नकली नोट

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना पुलिस ने खुशी मोहम्मद नाम के इस शख्स को नकली नोट बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया. खुशी मोहम्मद ने नकली नोट बनाने कि ट्रिक 1 माह में यूट्यूब से सीखी थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो  A 4 साइज की शीट पर नकली नोट छापता था. लोगों को कम दाम में रुपये देने का लालच देकर सौदा करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 94 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. जिनमें 500,  200 और 100 रुपये के नोट हैं.  इसके साथ-साथ नकली नोट बरामद किए हैं. जिनमें 500, 200 और 100 रुपये के नोट हैं.  इसके साथ-साथ नकली नोट छापने वाले कलर प्रिंटर और प्लेन पेपर शीट भी बरामद की है.पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.