74 views 13 sec 0 Comment

Bundelkhand Expressway: आज पीएम मोदी देंगे UP को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात, सिर्फ 6 घंटे में होगी 630 KM की दूरी तय

- July 16, 2022

Bundelkhand Expressway: आज पीएम मोदी देंगे UP को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात, सिर्फ 6 घंटे में होगी 630 KM की दूरी तय

विशेष संवाददाता

आज 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश का ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे’ का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे। एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के साथ ही प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। रिकॉर्ड समय और अनुमानित लागत से कम खर्च में बने इस एक्सप्रेस-वे से न सिर्फ बुंदेलखंड के लोगों को देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचने में सहूलियत होगी, बल्कि औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।

चलिए जानते है क्या है इस एक्सप्रेस वे में ख़ास –

  • 1. चित्रकूट से दिल्ली पहुंचने में लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. इसमें करीब 12 से 14 घंटे का समय लगता था. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद ये दूरी सिर्फ 630 किलोमीटर ही रह जाएगी और समय भी बचेगा.
  • 2. इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 296 किलोमीटर है. चार लेन चौड़े बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ अतिरिक्त जमीन भी है जिससे भविष्य में अगर गाड़ियों की आवाजाही बढ़े तो इसको चौड़ा कर 6 लेन तक बढ़ाया जा सके.
  • 3. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के बन जाने से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर और जालौन के लोगों के लिए दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा.
  • 4. सफर की दूरी घटने से एक्सप्रेस-वे के रास्ते चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर केवल 6 घंटे में पूरा हो जाएगा.
  • 5.एक्सप्रेस-वे पर कोई पशु न आने पाएं, इसके लिए दोनों तरफ कंटीली तार का बाड़ लगाया गया है. एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ 7 लाख पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे.
  • 6.इस एक्सप्रेस-वे पर लोगों की सहूलियत के लिए 4 जन सुविधा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा 4 पेट्रोल पंप भी बनाए जाएंगे.
  • 7. एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 14,850 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
  • 8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी-2020 में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था. इस परियोजना को फरवरी 2023 में पूरा होना था, लेकिन काम 8 महीने पहले ही पूरा हो गया.