43 views 9 sec 0 Comment

अरविंद केजरीवाल ED के छठे समन पर भी नहीं हुए पेश, कहा- अब अदालत के फैसले का इंतजार

- February 19, 2024
अरविंद केजरीवाल ED के छठे समन पर भी नहीं हुए पेश, कहा- अब अदालत के फैसले का इंतजार

अरविंद केजरीवाल ED के छठे समन पर भी नहीं हुए पेश, कहा- अब अदालत के फैसले का इंतजार

Breaking desk | ANN NEWS

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छठे समन को अवैध बताने का मामला बढ़ता नजर आ रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल के पहले 3 समन पर पेश न होने के बाद उन पर आईपीसी (IPC) की धारा 174 (किसी आदेश के अनुपालन में गैरहाजिरी) का मामला बनता था. इसे लेकर ही ED ने कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया था।

अरविंद केजरीवाल जानबूझकर समन पर नहीं गए

मतलब साफ है कि शुरुआती तौर पर कोर्ट को ये लगा कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर समन पर नहीं गए, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाया जा सकता है. इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा हम कानून संगत जवाब दे रहे हैंउन्होंने(ED) अब कोर्ट में केस कर दिया है, कोई भी नया समन जारी करने से पहले ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। वही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा, “केजरीवाल खुद को देश के कानून और संविधान से ऊपर मानते हैं… वे जांच एजेंसियों के सामने जाने से डर क्यों रहे हैं?