34 views 0 sec 0 Comment

जत्थेदार त्रिलोचन सिंह जी समाज के लिए एक मिसाल थे,29 में पूर्ण तिथि पर जत्थेदार त्रिलोचन सिंह को याद किया

- February 19, 2024
जत्थेदार त्रिलोचन सिंह जी समाज के लिए एक मिसाल थे,29 में पूर्ण तिथि पर जत्थेदार त्रिलोचन सिंह को याद किया

जत्थेदार त्रिलोचन सिंह जी समाज के लिए एक मिसाल थे,29 में पूर्ण तिथि पर जत्थेदार त्रिलोचन सिंह को याद किया

रिपोर्ट: जगजीत सिंह

वरिष्ठ अकाली नेता व प्रमुख समाज प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय जत्थेदार त्रिलोचन सिंह जी की 29वीं पुण्यतिथि पर नेशनल अकाली दल व फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन सदर बाजार के कुतुब रोड पर श्रद्धांजलि सभा व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष व फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल, अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल रमेश सचदेवा, महासचिव सतपाल सिंह मांगा सहित अनेक व्यापारी व सामाजिक नेता उपस्थित थे जिन्होंने जत्थेदार त्रिलोचन सिंह जी को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर राकेश यादव व सतपाल सिंह गंगा ने कहा जत्थेदार त्रिलोचन सिंह जी एक महान नेता थे जो हमेशा समाज के हित में कार्य करते रहते थे आज भी उनके किए गए कार्यों को समाज याद करता है और वह अपने अंतिम समय में भी समाज के कार्य करते हुए हमें एक संदेश देकर चले गए कि किस प्रकार समाज, धर्म व देश के लिए हमेशा समर्पित होकर सभी की सहायता करनी है। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा उन्हें देश व समाज के हित के लिए कार्य करने की शिक्षा जत्थेदार त्रिलोचन सिंह जी से मिली।