28 views 26 sec 0 Comment

Maharashtra Board HSC 12th Result 2022, Mahresult.nic.in LIVE

- June 8, 2022

Maharashtra Board HSC 12th Result 2022, Mahresult.nic.in LIVE: ख़त्म हुआ इंतजार महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा की परिणाम आज सुबह घोषित कर दिए. छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं- mahresult.nic.in, mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org इसके अलावा भी कई अन्य वेबसाइट जहां से जाकर आप अपना मार्क्स चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर आपको पासिंग मार्क्स, टॉपर के नाम और पासिंग परसेंटेज जैसी चीजें मिल जाएगी. महाराष्ट्र बोर्ड ने कहा है कि दसवीं के रिजल्ट बाद में जारी किए जाएंगे.

इस साल Maharashtra Board HSC 12th result आ चूका हैं तो चलिए आपको बताते हैं की इस साल परीक्षा में कितने छात्र शामिल हुए थे और उनमे लड़की तथा लड़के किस अनुपात में थे. परीक्षा के लिए कुल 14,85,191 उपस्थित हुए. इनमें से 817,188 लड़के और 6,68,003 लड़कियां थीं.

Maharashtra Board HSC 12th Result कैसे चेक करें

अगर आपको Maharashtra Board HSC 12th Result चेक करने में परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें और आसानी से अपना रिजल्ट देखें.

– ध्यान दे सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in पर जाएं.

– होमपेज पर जाकर maharashtra Board HSC Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.

– अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

– आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.

आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर ले और हो सके तो उसका एक प्रिंट आउट निकाल ले जो आपको आगे के लिए काम आ सकता है.

Janhit mein Jaari Box office Prediction: सामाजिक मुद्दों पर बनी यह फिल्म पहले दिन करेगी कितने की कमाई