38 views 1 sec 0 Comment

राजपक्षे के इस्तीफे के बाद पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने ली अंतरिम राष्ट्र्रपति के रूप में शपथ

- July 16, 2022

राजपक्षे के इस्तीफे के बाद पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने ली अंतरिम राष्ट्र्रपति के रूप में शपथ

देश दुनिया डेस्क। ANN NEWS

ऐतिहासिक आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने ली अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ श्रीलंकाई संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अबेवर्धन ने शुक्रवार सुबह राष्टृपति गोटाबाया के इस्तीफे की पुष्टि की थी उन्होंने कहा की इस्तीफा स्वीकार कर लिए गया है और कल राष्टृपति के चुनाव के लिए सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा बता दे की राजपक्षे ने गुरुवार देर रात को संसद अध्यक्ष को ईमेल कर अपना इस्तीफा दिया था। हांलाकि राजपक्षे ने 13 जुलाई को इस्तीफा देने का ऐलान किआ था परन्तु किसी कारण वर्ष वह ऐसा कर नहीं पाए

 

श्रीलंका के मुख्य विपक्षी दल समागी जाना बालवेगया (एसजेबी) ने सोमवार को सर्वसम्मति से साजित प्रेमदासा का नाम 20 जुलाई को चुने जाने वाले राष्टृपति के पद के लिए आगे बढ़ाने का फैसला लिया नए प्रस्ताव के अनुसार श्रीलंकाई नेता गोतबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति पद से हटने के बाद साजित प्रेमदासा को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में पद वह उसकी जिम्मेदारी ग्रहण करनी चाहिए।