25 views 3 sec 0 Comment

Nag Panchami 2022: जाने नाग पंचमी के दिन क्या होता है!

- August 2, 2022

Nag Panchami 2022: जाने नाग पंचमी के दिन क्या होता है!

Devotional Desk | ANN NEWS

इस बार मंगलवार, 02 अगस्त को नाग पंचमी का त्यौहार पड़ा है. नाग पंचमी श्रावण माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन नागों की पूजा करने और व्रत रखने से पुण्य के प्राप्ति होती है.लोग इस दिन घरों की दीवारों पर नागों की आकृति बनाकर उनकी पूजा करते हैं और घर में सुख-शांति के लिए उनकी प्रार्थना करते हैं. नागपंचमी मनाई तो पूरे देश में ही जाती है लेकिन उत्तर प्रदेश में इस त्योहार को कुछ अलग तरीके से मनाया जाता है. दरअसल, नागपंचमी के दिन उत्तर प्रदेश में गुड़िया को पीटा जाता है.

आइये जानते है उत्तर प्रदेश में किस तरह मनाई जाती है नाग पंचमी

इस परंपरा के दौरान महिलाएं घर के पुराने कपड़ों से गुड़िया बनाकर चौराहे पर लटकाती हैं. फिर बच्चें उन्हें डंडों से पीटकर खुश होते हैं.ऐसा माना जाता है कि सांपों के लिए की गई कोई भी पूजा नाग देवताओं तक पहुंचती है. इसलिए लोग नाग देवताओं के रूप में उस दिन जीवित सांपों की पूजा करते हैं. हिंदू धर्म में सांपों को नाग देवताओं के रूप में पूजनीय माना जाता है. नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने और व्रत रखने से सांप कांटने का खतरा कम होता है. इस सर्पों को दूध से स्नान कराने और पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन बहुत से लोग घर के मेन गेट पर नाग चित्र भी बनाते हैं.