23 views 2 sec 0 Comment

PAK चुनाव आयोग ने घेरा: 13 फर्जी अकाउंट्स, फेक एफिडेविट…मुश्किल में फंसे इमरान खान

- August 2, 2022

PAK चुनाव आयोग ने घेरा: 13 फर्जी अकाउंट्स, फेक एफिडेविट…मुश्किल में फंसे इमरान खान

International Desk | ANN NEWS

मंगलवार को पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने फैसला सुनाया कि यह पाया गया है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई को प्रतिबंधित फंडिंग हुई है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अपने फैसले में चुनाव आयोग ने कहा कि यह पाया गया है कि पूर्व सत्ताधारी पार्टी पीटीआई ने 34 विदेशी चंदे लिए हैं. ये चंदे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई से लिए गए. इतना ही नहीं पीटीआई ने अमेरिकी उद्योगपति से भी फंड लिया. इतना ही नहीं दुबई में रहने वाले पाकिस्तानी उद्योगपति आरिफ नकवी से फंड मिला और 13 अकाउंट्स की जानकारी छिपाई.

कुछ अज्ञात खाते भी सामने आए

अपने फैसले में चुनाव आयोग ने कहा कि कुछ अज्ञात खाते भी सामने आए हैं. ये अकाउंट संविधान का उल्लंघन हैं. इतना ही नहीं यह भी पाया गया है कि पीटीआई चीफ इमरान खान ने गलत नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल किया था. इस मामले में चुनाव आयोग ने पीटीआई को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.