66 views 8 sec 0 Comment

Emmanuel Macron : संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी की तारीफ की, कहा-पुतिन को सही संदेश दिया

- September 21, 2022

Emmanuel Macron : संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी की तारीफ की, कहा-पुतिन को सही संदेश दिया

Intertnational Desk | ANN NEWS

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि समरकंद में पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को सही संदेश दिया कि यह समय युद्ध का नहीं है। मैक्रों ने पीएम मोदी के रूस-यूक्रेन युद्ध पर दिए बयान का समर्थन किया और कहा कि पीएम मोदी ने सही कहा था कि यह समय पश्चिम से बदला लेने का या पूर्व के खिलाफ पश्चिम का विरोध करने का नहीं है।

मैक्रों ने माना कि यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर कोई भी देश अलग-थलग नहीं रह सकता। सभी के सामने चुनौतियों का सामना करने का समय है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित एक द्विपक्षीय बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के दौरान कहा था कि ये युद्ध का समय नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा-‘मुझे पता है कि आज का युग युद्ध का नहीं

मैंने आपसे इस बारे में पहले भी बात की थी। पीएम मोदी ने कहा-‘मुझे पता है कि आज का युग युद्ध का नहीं है। हमने इस मुद्दे पर आपके साथ कई बार फोन पर चर्चा की है कि लोकतंत्र, कूटनीति और संवाद पूरी दुनिया को छूते हैं। हमें आज बात करने का अवसर मिलेगा कि हम आने वाले दिनों में किस तरह शांति के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं।’