38 views 6 sec 0 Comment

Viral Video: UP के शख्स ने लगाई जुगाड़, हेलमेट में फिट किया सौर ऊर्जा से चलने वाला पंखा

- September 21, 2022

Viral Video: UP के शख्स ने लगाई जुगाड़, हेलमेट में फिट किया सौर ऊर्जा से चलने वाला पंखा

Viral Desk | ANN NEWS

उत्तर प्रदेश के एक बुजुर्ग ने भी गर्मी से परेशान होकर एक ऐसा पंखा बनाया है, जो हेलमेट में फिट हो जाता है और लगातार सौर ऊर्जा से चलता रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने छोटा हेलमेट पहना हुआ है और हेलमेट में एक पंखा भी लगा हुआ है, जो व्यक्ति को चेहरे की ओर हवा कर रहा है।

हेलमेट में पीछे की तरह सोलर प्लेट भी लगी हुई है

हेलमेट में पीछे की तरह सोलर प्लेट भी लगी हुई है, जिससे पंखे को लगातार बिजली मिलती रहती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भगवा कपड़े पहने हुए बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पर चलते हुए दिखा जा रहा है। बुजुर्ग व्यक्ति से अनोखे हेलमेट के बारे में पूछताछ भी कर रहा है। एक सवाल के जवाब में बुजुर्ग ने बताया कि हेलमेट में लगा पंखा दिनभर चलता रहता है और रात में बंद हो जाता है।

इस पंखे से उन्हें लगातार ठंडक मिलती रहती

व्यक्ति ने बताया कि काम के दौरान इस पंखे से उन्हें लगातार ठंडक मिलती रहती है। सूरज की रोशनी मिलने के साथ ही यह पंखा सुबह 6 बजे चलना शुरू हो जाता है और दिनभर चलते रहता है। रात में पंखा बंद हो जाता है।