25 views 3 sec 0 Comment

15 अगस्त से पहले दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का खुलासा, बाटला हाउस से संदिग्ध आतंकी को दबोचा

- August 7, 2022

15 अगस्त से पहले दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का खुलासा, बाटला हाउस से संदिग्ध आतंकी को दबोचा

Breaking Desk | ANN NEWS

एनआईए के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। 15 अगस्त से पहले एजेंसी ने दिल्ली से आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम मोहसिन अहमद है। उसे आईएसआईएस मॉड्यूल की गतिविधियों को लेकर की गई तलाशी के बाद गिरफ्तारी किया गया है। एनआईए ने आज आरोपी मोहसिन अहमद पुत्र मोहम्मद शकील अहमद के आवासीय परिसर की तलाशी ली।

वह वर्तमान में एफ- 18/27, जापानी गली, जोगाबाई एक्सटेंशन, बाटला हाउस में रह रहा था। एनआईए ने 25 जून को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया था।

आईएसआईएस का कट्टरवादी और सक्रिय सदस्य है

गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस का कट्टरवादी और सक्रिय सदस्य है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने बाटला हाउस के एक घर पर छापा मारा। जहां से संदिग्ध मोहसिन को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। आरोपी आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य है। एनआईए मामले की जांच में जुट गया है।