29 views 4 sec 0 Comment

UP के बांदा में नाव पलटने से 4 की मौत, 17 की तलाश अब भी जारी SDRF और NDRF की टीमों ने शुरू किया बचाव कार्य

- August 12, 2022

UP के बांदा में नाव पलटने से 4 की मौत, 17 की तलाश अब भी जारी SDRF और NDRF की टीमों ने शुरू किया बचाव कार्य

Breaking desk | AnnNews

मरका घाट से फतेहपुर की ओर जा रही नाव कल यमुना की बीच धारा में पलटने से 35 लोग डूब गए थे। इनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। 15 लोग तैरकर बाहर आ गए और शाम पांच बजे तक तीन शव निकाले जा चुके थे, जबकि 17 लोग लापता हैं। शाम को अंधेरा होने और इसके बाद बारिश होने से बचाव कार्य में बाधा आई। यमुना नदी में डूबे लोगों की तलाश आज सुबह करीब 7:30 बजे शुरू हुई।

लखनऊ से आई एनडीआरएफ की टीम ने दो वोट पानी में उतारी, जो नाव डूबने वाले स्थल से दूसरी तरफ फतेहपुर की ओर किनारे तक गईं। करीब 8:10 बजे तीसरी बोट नदी में लाई गई है। घाट किनारे मरका में सैकड़ों लोगों का हुजूम लगा है। सीओ सत्यप्रकाश शर्मा के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। एसडीआरएफ की 30 सदस्य और एनडीआरएफ की 30 सदस्य टीम मौके पर है।

UP के बांदा में नाव पलटने से 4 की मौत, 17 की तलाश अब भी जारी SDRF और NDRF की टीमों ने शुरू किया बचाव कार्य

एनडीआरएफ ने चौथी वोट तैयार कर ली है, जिसे कुछ देर बाद नदी में डूबे हुए लोगों की तलाश के लिए उतारा जाएगा। नदी के दूसरे छोर पर फतेहपुर के लोगों का जमघट दिखाई दे रहा है। एनडीआरएफ के टीम कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि अभी तक किसी की तलाश नहीं हो पाई है तलाश जारी है। एसडीआरएफ की 30 सदस्य और एनडीआरएफ की 30 सदस्य टीम मौके पर है।