27 views 7 sec 0 Comment

Rain in Raisen: बेगमगंज में बीना नदी पर नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा 3 फीट तक धंसा, आवागमन प्रभावित

- August 16, 2022

Rain in Raisen: बेगमगंज में बीना नदी पर नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा 3 फीट तक धंसा, आवागमन प्रभावित

Breaking Desk | ANN NEWS

मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हालही में धार जिले के निर्माणाधीन कारम डैम की मेढ़ खिसकने के बाद 18 गांव खाली कराने और डैम तोड़कर पानी निकालने के बाद यहां बड़ा हादसा होने टला ही था कि, अब रायसेन जिले में जारी भारी बारिश के कारण एक और नवनिर्मित पुल धसकने की खबर सामने आई है। बता दें कि, पुल जिले के बेगमगंज में बीना नदी पर बनाया गया है।

24 घंटों से जारी मुसलाधार बारिश के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

जो बीते 24 घंटों से जारी मुसलाधार बारिश के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मामले पर जहां एक तरफ प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर आ गया है तो वहीं, दूसरी तरफ इसपर भी अब राजनीति शुरु हो गई है।

कांग्रेस ने पुल निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं

कांग्रेस ने पुल निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि, ब्रिज कॉर्पोरेशन ने करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से पुल बनाया है. यहां 24 घंटे से बारिश हो रही है, जिसके कारण बीना नदी उफान पर है। आसपास के इलाकों के रास्ते बंद हो गए हैं। करीब 2 दर्जन गांव का संपर्क विदिशा से टूट गया है। बारिश की वजह से पुल का करीब 20 से 25 फीट का हिस्सा करीब 3 फीट तक धंस गया है।