21 views 11 sec 0 Comment

BJP नेता TikTok Star Sonali Phogat का निधन, गोवा में पड़ा Heart Attack,लड़ चुकी थीं चुनाव

- August 23, 2022

BJP नेता TikTok Star Sonali Phogat का निधन, गोवा में पड़ा Heart Attack,लड़ चुकी थीं चुनाव

Breaking Desk | ANN NEWS

sonali phogat: टिकटॉक स्टार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेत्री सोनाली फोगाट की मौत हो गई है. आपको बता दे की सोमवार को गोवा में हार्टअटैक की वजह से 42 वर्षीय सोनाली फोगाट का निधन हो गया। मौत के कुछ समय पहले ही सोनाली फोगाट नेने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. 2019 में हरियाणा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. चुनाव के दौरान वो टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए भी काफ़ी चर्चित रही थीं.

कौन हैं सोनाली फोगाट?

सोनाली फोगाट का जन्‍म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था. सोनाली का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. सोनाली ने 2006 में अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग से की. इसके दो साल बाद यानी 2008 में उन्‍होंने बीजेपी जॉइन कर ली और पार्टी के लिए काम करने लगी.

Big Boss 14 का हिस्सा थीं सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट रियल्टी शो बिग बॉस-14 का हिस्सा थीं. इस शो के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था कि उनके पति की मौत के बाद उनकी लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर एक शख्स आया था, कुछ कारणों की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. वैसे सोनाली ने उस शख्स का नाम उजागर नहीं किया था।