53 views 2 sec 0 Comment

आखिर क्या है टोमेटो फ़्लु , क्या है इसके लक्षण आइये जानते है

- August 25, 2022

आखिर क्या है टोमेटो फ़्लु , क्या है इसके लक्षण आइये जानते है

Health Desk | ANN NEWS

कोरोना वायरस और मंकी पॉक्स जैसी बीमारी ने आफत मचा ही रखी थी लेकिन अब एक नयी बीमारी देश में पैर पसार रही है। देश में टोमेटो फ़्लु के बढ़ते मामले अब चिंता बढा रही है। देश में अब तक टोमेटो फ्लू के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। आपको बता दे इस फ्लू की शुरआत केरल से हुई थी। केरल में ही इस बिमारी का पहला मामला सामने आया था। स्वास्थय मंत्रालय ने केरल सहित उस से जुड़े कई राज्यों में अडवाइज़री जारी किया है। भारत में टोमाटो फ्लू के मामले मई में ही मिलने शुरू हो गए थे आपको बता दे देश में टोमाटो फ्लू का पहला मामला केरल में 6 मई 2022 के दिन सामने आया था।लेकिन अब इसके मामले बढ़ते जा रही है

टोमेटो फ्लू आखिर क्या है

टोमाटो फ्लू किसी तरह का वायरल इंफेक्शन होने की बजाय बच्चों में डेंगू बुखार या चिकुनगुनिया का आफ्टर इफेक्ट हो सकता है। इसके लक्षण covid 19 जैसे ही है। आप ये सोच रहे होंगे की इसका सम्भन्ध टमाटर से तो नहीं है आपने सही सोचा इस बिमारी में शरीर पर लाल रंग के दाने हो जाते है टमाटर की तरह फूल जाते है इसीलिये इसका नाम टोमेटो फ्लू रखा है।

क्या है इसके लक्षण?

इस बिमारी में बुखार ,खांसी, जुकाम और नाक बहना, थकावट ,बदन दर्द साथ ही खुजली, उल्टी, मतली , जोड़ों में दर्द ,बेरंग त्वचा ,पेटदर्द , डायरिया जैसे कई लक्षण सामने आ रहे है।

क्या है उपाय

सबसे पहले तो यदि आपको ये लक्षण दिखाए दे रहे है तो अपने परिवार तथा परिजनों के संपर्क में ना आये। साथ ही तरल पदार्थ को सेवन करो साथ ही शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए।साथ ही पास के डॉक्टर से सलाह ले