44 views 6 sec 0 Comment

अलीगढ़ में गणपति की आस्था में डूबा मुस्लिम परिवार, धूमधाम से घर में स्थापित की भगवान गणेश की प्रतिमा

- September 1, 2022

अलीगढ़ में गणपति की आस्था में डूबा मुस्लिम परिवार, धूमधाम से घर में स्थापित की भगवान गणेश की प्रतिमा

Devotional Desk | Ann news

जहां कुछ चंद लोग एक-दूसरे के धर्म पर प्रहार करने से नहीं चूकते, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं. ऐसा ही एक नजारा यूपी के अलीगढ़ में देखने को मिला है. जिले के रोरावर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार ने अपने घर के अंदर भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया है. इस प्रतिमा को वह 7 दिन तक अपने घर में रखेंगे और उसके बाद विधि-विधान से उसका विसर्जन करेंगे.

शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को बाजार से खरीद कर लाई और अपने घर में स्थापित किया. रूबी आसिफ खान ने बताया, ” मैंने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति 7 दिनों के लिए स्थापित की है. मैं किसी जाति धर्म में कोई भेदभाव नहीं मानती हूं. मैं सभी धर्म के त्योहार मनाती हूं. यह मेरे मन की आस्था है. मुझे यह सब करना अच्छा लगता है. वहीं रूबी आसिफ खान के पति आसिफ खान ने बताया के भगवान गणेश को हमने 7 दिन के लिए स्थापित किया है. मेरी पत्नी बहुत ही अच्छे परिवार से है. वह सारे धर्म मानती है. वह चाहती है कि हिंदू-मुस्लिम सब एक होकर सारे त्यौहार मनाए. कोई भेदभाव किसी में नहीं रहे.