86 views 8 sec 0 Comment

Aadar Poonawalla के नाम से फर्जी मैसेज भेजकर Serum Institute से 1 करोड़ की ठगी

- September 12, 2022

Aadar Poonawalla के नाम से फर्जी मैसेज भेजकर Serum Institute से 1 करोड़ की ठगी

Breaking DCesk | ANN NEWS

जानी-मानी दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला Aadar Poonawalla के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज भेजकर सीरम इंस्टीट्यूट से एक करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुणे के बंडगार्डन पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट के वित्तीय अधिकारी सागर कित्तूर ने बंडगार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक सागर कित्तूर सीरम इंस्टीट्यूट में फाइनेंशियल मैनेजर हैं। सतीश देशपांडे कंपनी के निदेशक हैं।

आदर पूनावाला के नाम से एक मैसेज भेजा गया था

इसी बीच कुछ दिन पहले देशपांडे को आदर पूनावाला ( Aadar Poonawalla ) के नाम से एक मैसेज भेजा गया था. जिसमें कुछ बैंक खातों का ब्योरा देकर उन्हें तुरंत पैसे भेजने को कहा गया. देशपांडे ने कंपनी के खाते से विभिन्न बैंक खातों में कुल एक करोड़ एक लाख रुपये का भुगतान किया। बाद में उन्हें ठगी का अहसास होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी सातपुते इस मामले की जांच कर रहे हैं.