28 views 6 sec 0 Comment

Maharashtra: 2 दिन से हो रही है मूसलाधार बारिश से नासिक में डूबे मंदिर, Gangapur Dam से छोड़ा गया पानी

- September 16, 2022

Maharashtra: 2 दिन से हो रही है मूसलाधार बारिश से नासिक में डूबे मंदिर, Gangapur Dam से छोड़ा गया पानी

Breaking Desk | ANN NEWS

भारी बारिश के कारण नासिक जिले के कई मंदिर पानी में डूब गए हैं. गोदावरी नदी में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है क्योंकि बीते कुछ दिनों से नासिक जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी के किनारे उफान पर आ गए हैं. इस बीच गंगापुर बांध से छोड़ा गया पानी नासिक के लिए मुसीबत बनकर टूटा है.
मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है और नासिक में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है, जिससे जनजीवन ठप हो गया है.

अगले चार दिनों के लिए नासिक के लिए रेड अलर्ट

वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए नासिक के लिए रेड अलर्ट और मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. एक अधिकारी ने कहा कि नासिक के लोग नदी के मध्य में स्थित दतोन्दय मारूतिकी प्रतिमा के इर्द-गिर्द पानी का स्तर देखकर बाढ़ की तीव्रता का अंदाजा लगा रहे हैं. फिलहाल जलस्तर प्रतिमा की कमर से थोड़ा नीचे है.

गांवों के लोगों को स्थिति को लेकर सतर्क कर दिया गया

उन्होंने कहा कि गोदावरी एवं अन्य नदियों के तटों के आसपास बसे गांवों के लोगों को स्थिति को लेकर सतर्क कर दिया गया है. हालांकि अभी तक जलस्तर खतरे के निशान के नीचे है. नासिक के गंगापुर बांध में दिन में तीन बार छोड़ा गया जिससे खतरा उत्पनन हो गया है.