24 views 3 sec 0 Comment

रेसलर बजरंग पूनिया ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता

- September 19, 2022

रेसलर बजरंग पूनिया ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता

Sports Desk | ANN NEWS

सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के रेसलर बजरंग पूनिया को दूसरा मेडल हासिल हुआ है|

आपको बता दे बजरंग ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में पुएर्टो रिको के सेबस्टियन रिवेरा को 11-9 से शिकस्त दी| वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का यह दूसरा मेडल है| इससे पहले महिला रेसलर विनेश फोगाट ब्रॉन्ज मेडल ने जीता था| बजरंग हालिया कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे थे| बजरंग और विनेश के अलावा बाकी पहलवान टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए|

बजरंग पूनिया ने वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारत के लिए,यह चौथा मेडल हासिल किया है| बजरंग ने इससे पहले 2013 और 2019 के चैम्पियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था| वहीं 2018 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में वह सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे थे| वहीं 2022 में उन्होंने भारत के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल लिया| बजरंग पूनिया को प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में यूएसए के जॉन दियाकोमिहालिस ने हरा दिया था| जॉन फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे इसके चलते बजरंग को रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिला | रेपचेज के पहले मैच में बजरंग ने आर्मेनिया के वेजगेन तेवान्यान को कड़े टक्कर में हराया| फिर ब्रॉन्ज मेडल मैच की बात करें तो बजरंग एक समय 0-6 से पीछे चल रहे थे| लेकिन इसके बाद बजरंग ने शानदार वापसी करते हुए सेबस्टियन रिवेरा को मात दे दी| ANN