42 views 9 sec 0 Comment

Neeraj chopra Gold In World Championship: नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतते ही मची धूम, उनके गांव में आधी रात में मनाया गया जश्न

- August 28, 2023

Neeraj chopra Gold In World Championship: नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतते ही मची धूम, उनके गांव में आधी रात में मनाया गया जश्न

Sports Desk | ANN NEWS

बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम जीत का जश्न उनके गांव में मनाया गया। जैसे ही हंगरी में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड का दावा ठोका तो पानीपत जिले के खंडरा गांव में आधी रात को जश्न का माहौल शुरू हो गया। उनके परिवार वाले और गांव के लोग मिलकर एक साथ टीवी पर मुकाबला देख रहे थे।

88.17 मीटर के थ्रो ने नीरज चोपड़ा को चैंपियन बनाया

88.17 मीटर के थ्रो ने नीरज चोपड़ा को चैंपियन बनाया। परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और पानीपत से 14 किमी दूर स्थित खंडरा गांव के सैकड़ों निवासी टेलीविजन पर एकत्रित होकर उनका प्रदर्शन देखने के लिए नीरज के घर पर थे। सभी ग्रामीण और परिवार के सदस्य अपने टेलीविजन सेटों से चिपके रहे और नीरज की जीत के तुरंत बाद ग्रामीणों ने ‘लड्डू’ बांटकर और एक-दूसरे को गले लगाकर उनकी जीत का जश्न मनाया। नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा कि नीरज ने फिर से लाखों दिल जीत लिए हैं।