29 views 0 sec 0 Comment

एच आर डीए के नोटिस की कार्यवाही को ठेंगा दिखाते अवैध निर्माणकर्ता

- January 28, 2024
एच आर डीए के नोटिस की कार्यवाही को ठेंगा दिखाते अवैध निर्माणकर्ता

एच आर डीए के नोटिस की कार्यवाही को ठेंगा दिखाते अवैध निर्माणकर्ता

रिपोर्ट: सलमान मालिक

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माणो के खिलाफ ध्वस्तीकरण सीलिंग जैसी कार्यवाही अमल मे ला रहा है पर वही कुछ अवैध निर्माण अभी भी धड़ल्ले से जारी है रुड़की क्षेत्र मे अलग अलग जगहों पर स्टील पार्किंग के नाम पर अवैध बेसमेंट खोद कर निर्माण मुकम्मल किए जा रहे तो कही कई जगह पर घरेलू नक्सा पास कराकर कोमरसीयल निर्माण किए जा रहे है रुड़की नेहरू स्टेडियम के नजदीक हर्षित कॉम्पलेस के पीछे एक कोमरसीयल निर्माण चल रहा है जिसके बारे मे एच आर डीए के सहायक अभियंता डी एस रावत ने बताया कि यह घरेलू नक्से पर कोमरसीयल निर्माण कर रहा है जिसके खिलाफ नोटिस की कार्यवाही की गईं है

वही यह निर्माण नोटिस के बाद भी धड़ल्ले से जारी है बताते चले कि मालवीय चौक स्थित एक निजी अस्पताल के सामने भी रातो रात एक बेसमेंट की खुदाई की गईं जो अब लेंटर डलने की कबार पर पहुंच चूका है जिसका नोटिस भी विभाग द्वारा काट दिया गया है पर यह निर्माण कर्ता विभाग के दिए हुए नोटिस को नजर अंदाज कर धड़ल्ले से निर्माण करने मे जुटे हुए है वही सिविल लाइन स्थित भी नुजूल की भूमी पर अलग अलग स्थानों पर बेसमेंट और अवैध बिल्डिंग बनाने के कार्य धड़ल्ले से जारी है जो विभाग को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है

वही हरिद्वार क्षेत्र मे तेज तर्रार अधिकारी अंशुल सिंह की अवैध निर्माणो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही लगातार जारी है पर विभाग के रुड़की शाखा कार्यलय के अधिकारी उनकी कार्यवाही से भी सीख लेने को तैयार नहीं है एच आर डीए के वीसी अंशुल ने तमाम बिल्डरो को प्लॉटिंग के बाहर बोर्ड लगवाने के निर्देश जारी किए है जिसमे उन्होंने कहा कि बोर्ड पर ले आउट पास और नम्बर डालना अनिवार्य है पर अभी तक भी वीसी अंशुल सिंह की बातो का रुड़की क्षेत्र मे बिल्डरो पर शायद कोई असर नहीं पड़ रहा है बाहरहाल अब देखना यह होगा कि हरिद्वार के बाद अब रुड़की क्षेत्र मे वीसी अंशुल सिंह ऐसे बिल्डरो व अवैध निर्माण के खिलाफ क्या कार्यवाही अमल मे लाते है।