35 views 1 sec 0 Comment

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान

- March 19, 2024
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान

रिपोर्ट: ऋषभ भंडारी

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान। दून पुलिस द्वारा अर्द्वसैनिक बलों के साथ मिलकर मादक/नशीले पदार्थो/ अवैध धन की रोकथाम हेतु एएनटीएफ देहरादून तथा स्नाईफर डॉग के साथ लगातार जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन कि की जा रही सघन चैकिंग

👉🏻आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

👉🏻जिसके क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सभी अन्तर्राज्जीय/अन्र्तजनपदीय/आन्तरिक बैरियरो पर लगातार 24 घंटे प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान आज दिनाँक 19/03/2024 को आशारोड़ी क्षेत्र में ANTF देहरादून द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर स्नाइपर डॉग की सहायता से अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग सुनिश्चित की गई।

👉🏻चैकिंग के दौरान देहरादून की तरफ को आने वाले प्रत्येक वाहन रोडवेज बस, टैक्सी, प्राइवेट वाहन इत्यादि की चेकिंग की गई।